केनरा बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 90% बढ़ा

केनरा बैंक का चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफे में 90% फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 1666 करोड़ रुपये से बढ़कर 3174 करोड़ रुपये हो गया है। ब्याज से शुद्ध आय में 23.01 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 वहीं चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन ब्याज से शुद्ध आय (NII) 7006 करोड़ रुपये से बढ़कर 8616 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीएए (GNPA) 5.89% से घटकर 5.35% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए (NNPA) 1.96% से घटकर 1.73% के स्तर पर आ गया है। 31 मार्च तक प्रोविजन कवरेज रेश्यो 87.31% के स्तर पर था। चौथी तिमाही में बैंक का अन्य आय 4780 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। सालाना आधार पर बैंक का प्रोविजन 2130 करोड़ रुपये से बढ़कर 2400 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 1920 करोड़ रुपये से बढ़कर 2400 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ऑपरेशनल मोर्चे पर वैश्विक कारोबार में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 2041 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वैश्विक स्तर पर जमा 11.79 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का घरेलू जमा मौजूदा तिमाही के अंत तक 6 फीसदी बढ़कर 10.94 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के रिटेल लेंडिंग पोर्टफोलियो में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 1.4 लाख करोड़ रुपये हो गया है। हाउसिंग लोन 14 फीसदी बढ़कर 84,364 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.68% रहा। एनएसई (NSE) पर केनरा बैंक का शेयर 0.67% गिर कर 316.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 8 मई, 2023)