एसआरएफ (SRF) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में कंसोलिडेटेड आधार पर 7.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। मुनाफा 606 करोड़ रुपये से घटकर 562 करोड़ रुपये रह गया है।
वहीं कंपनी के कंसोलिडेटेड आय में 6.10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी की आय 3549 करोड़ रुपये से बढ़कर 3719 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 948 करोड़ से घटकर 931 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 26.71% से घटकर 24.67% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की अन्य आय अन्य आय 7.2 करोड़ से बढ़कर 22.3 रुपये हो गया है। कंपनी के केमिकल कारोबार से आय में सालाना 33.7% की वृद्धि देखी गई है। वहीं पैकेजिंग कारोबार से आय में सालाना 17% की गिरावट दर्ज हुई है। टेक्निकल टेक्सटाइल कारोबार से आय 496 करोड़ रुपये से घटकर 430 करोड़ रुपये रह गई है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के मुनाफे में 14.47 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल है। यह वित्त वर्ष 2022 के 1,888.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,162.34 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशनन आय में 18.50 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी की आय 12,312.75 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,591.82 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 1.73% चढ़ कर 2,589.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 9 मई, 2023)