चौथी तिमाही में आयशर मोटर्स का मुनाफा 49 फीसदी बढ़ा

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी आयशर मोटर्स ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 49 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 610 करोड़ रुपये से बढ़कर 906 करोड़ रुपये हो गया है। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की आय में 19.1 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। आय 3193 करोड़ रुपये से बढ़कर 3804 करोड़ रुपये हो गई है।

कामकाजी मुनाफे में भी 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कंपनी के मार्जिन में मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह 23.7 फीसदी से बढ़कर 24.5 फीसदी हो गई है। कंपनी की अन्य आय 118 करोड़ रुपये से बढ़कर 206 करोड़ हो गई है। कंपनी ने 37 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी लगातार पिछले 5 तिमाही से रिकॉर्ड आय कमा रही है। कंपनी बिजली से चलने वाले रॉयल एनफील्ड के उत्पादन के लिए इकाई बनाने और उत्पाद विकसित करने पर 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं वीईसीवी (VECV) यानी वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल के क्षेत्र में नए उत्पाद और क्षमता विस्तार पर 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें आंतरिक दहन ईंजन के साथ सप्लाई चेन में स्थिरता लाने सहित बाजार में पहुंच मजबूत करना भी शामिल है।

जहां तक हंटर 50 और सुपर मेटिओर 650 का सवाल है तो दोनों की मांग काफी मजबूत है। साथ हीं कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पप नए बाजारों में विस्तार कर रही है। रॉयल एनफील्ड के लिए अगले 2-3 साल के लिए मजबूत पाइपलाइन है। कंपनी ईवी (EV) के क्षेत्र में सक्रियता के साथ काम कर रही है लेकिन इसके लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है। चौथी तिमाही में कंपनी के रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 18 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी ने 1.82 लाख इकाई के मुकाबले 2.14 लाख इकाई गाड़ियां बेची है। कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2022 के 1,677 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,914 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय 2022 के 10,298 करोड़ रुपये के मुकाबले 14,442 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।

 

(शेयर मंथन 14 मई,2023)