दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की बिक्री के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को एसोमेपेराजोल मैग्नीशियम (Esomeprazole Magnesium) की जेनरिक दवा की बिक्री के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है। इसदवा का इस्तेमाल पेट और फूड पाइप यानी ओएसोफैगस से जुड़ी कुछ बीमारियों के इलाज में किया जाता है।
इसमे एसिड रिफलक्स और अल्सर की बीमारी शामिल है। यह दवा ओरल सस्पेंशन के तौर पर उपलब्ध होगा। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अमेरिकी बाजार में यह दवा बेच पाएगी। यह दवा 20 मिली ग्राम और 40 मिली ग्राम क्षमता में मौजूद है। यह दवा पेट में एसिड यानी अम्ल की मात्रा घटाकर मरीज को राहत प्रदान करता है। मरीज को हर्टबर्न, घोंटने में दिक्कत और कफ जैसे लक्षणों को दूर करने में यह दवा काफी मददगार है। यह दवा अधिक एसिड से पेट और फूड पाइप यानी खाद्य नली को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है। साथ ही अल्सर को होने से रोकता है। साथ ही खाद्य नली में होने वाले संभावित कैंसर को होने से रोकने में मददगार साबित होता है। इस दवा का उत्पादन ग्रुप के अहमदाबाद स्थित मोरैया इकाई में किया जाएगा। आईक्यूवीआईए (IQVIA) अप्रैल 2023 के आंकड़ों के मुताबिक इस दवा का अमेरिकी बाजार में 4.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.16 फीसदी गिर कर 514.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 8 जून, 2023)