बेन कैपिटल ने ऐक्सिस बैंक में 0.7% हिस्सेदारी बेची

अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी बेन कैपिटल ने निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक में 0.7% हिस्सेदारी बेची है। बेन कैपिटल ने यह हिस्सेदारी खुले बाजार के जरिए बेची है। बेन कैपिटल ने हिस्सा बिक्री कर 2178 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बेन कैपिटल अपनी सहयोगी कंपनियां बीसी (BC) एशिया इन्वेस्टमेंट्स-III, बीसी (BC) एशिया इन्वेस्टमेंट्स-VII और इंटीग्रल इन्वेस्टमेंट्स साउथ एशिया -IV के जरिए ऐक्सिस बैंक में तीन चरणों में हिस्सेदारी बेची है।

 जहां तक ऐक्सिस बैंक के शेयरों के खरीदार का सवाल है तो इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। इसमें बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई (ICICI) प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) मॉर्गन स्टैनली सिंगापुर, सोसायटी जनरल (Societe Generale), ओमान मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस पेंशन फंड, बे पॉन्ड पार्टनर्स LP के अलावा दूसरे खरीदार शामिल हैं। बीसी (BC) एशिया इन्वेस्टमेंट्स-III, बीसी (BC) एशिया इन्वेस्टमेंट्स-VII और इंटीग्रल इन्वेस्टमेंट्स साउथ एशिया -IV ने 2.25 करोड़ शेयरों की बिक्री की है जो करीब 0.7% हिस्से के करीब है। यह आंकड़ा एनएसई (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक है। इन शेयरों की बिक्री 968 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है। कुल 2178 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में बेन कैपिटल की बीसी (BC) एशिया इन्वेस्टमेंट्स-VII के पास 1.30 फीसदी हिस्सा ऐक्सिस बैंक में थी। पिछले साल नवंबर में बेन कैपिटल ने बेन कैपिटल ने ऐक्सिस बैंक में 0.54% हिस्सेदारी बेचकर 1487 करोड़ रुपये जुटाए थे। नवंबर 2017 में ऐक्सिस बैंक बोर्ड ने 11,626 करोड़ रुपये कं फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसमें बेन कैपिटल के अलावा प्रोमोटर एलआईसी (LIC) भी शामिल थी।

 

(शेयर मंथन, 16 जून, 2023)