सरकारी कर्मचारियों के लिए कोल इंडिया का ओएफएस 21-23 जून तक खुलेगा

सरकारी कंपनी कोल इंडिया का कर्मचारियों के लिए ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल 21 जून को खुलेगा। सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिए 92 लाख शेयर कर्मचारियों को बेचेगी। यह करीब 0.15 फीसदी के करीब
है। कर्मचारियों को ऑफर फॉर सेल के जरिए 226.10 रुपये के भाव पर शेयरों की बिक्री की जाएगी।

 कर्मचारियों के लिए ऑफर फॉर सेल 21 जून से 23 जून तक खुला रहेगा। यह जानकारी कोल इंडिया ने एक्सचेंज को दी है। शेयर बिक्री ऑफर के तहत 92.4 लाख इक्विटी शेयर जो कंपनी के करीब 0.15% पेडअप इक्विटी कैपिटल के बराबर है। योग्य कर्मचारियों को दिए जाएंगे। सरकार को शेयर बिक्री से करीब 20000 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.48% गिर कर 227.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। इस महीने के शुरुआत में सरकार ने सेकेंडरी मार्केट में कोल इंडिया के शेयरों की बिक्री की थी। सरकार ने 3 फीसदी हिस्सा ऑफर फॉर सेल के जरिए संस्थागत और रिटेल निवेशकों को बेची थी। इस हिस्सा बिक्री से सरकार ने 4185 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी। सरकार ने 225 रुपये के भाव पर शेयरों की बिक्री की थी। ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सा बिक्री के बाद सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी घटकर 63.13 फीसदी रह गई है। सरकारी कंपनियों में हिस्सा बिक्री से सरकार ने 4235 करोड़ रुपये अब तक जुटा लिए हैं। सरकार ने वित्त वर्ष 2024 के लिए विनिवेश का लक्ष्य 51000 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है।

(शेयर मंथन, 19 जून, 2023)