कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, सीसीआई (CCI) ने एचडीएफसी (HDFC) यानी हाउसिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अतिरिक्त हिस्सा खरीद को मंजूरी दे दी है।
सीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि प्रस्तावित कॉम्बिनेशन में एचडीएफसी की ओर से एचडीएफसी लाइफ में अतिरिक्त हिस्सा जो कि बाजार से एक या एक से अधिक लेनदेन के जरिए खरीदा जाएगा। प्रस्तावित विलय के बाद जो कंपनी बनेगी जो एचडीएफसी बैंक होगी जिसमें एचडीएफसी का विलय होगा। बैंकिंग कानून के मुताबिक एचडीएफसी बैंक का एचडीएफसी लाइफ में 50% से अधिक की हिस्सेदारी होगी। एचडीएफसी लिमिटेड (हिस्सा अधिग्रहण करने वाली कंपनी) एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, जिसका गठन कंपनीज एक्ट 1956 के तहत हुआ है। इस कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और एनएसई (NSE) यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है। यह एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जो नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ भारतीय रिजर्व बैंक के पास रजिस्टर्ड है। मुख्य तौर पर कंपनी का कारोबार व्यक्तिगत, कॉरपोरेट्स को कर्ज मुहैया कराती है। इसके अलावा देशभर में घरों और अपार्टमेंट की खरीद, निर्माण, विकास और मरम्मत के अलावा व्यावसायिक प्रॉपर्टी के लिए कर्ज मुहैया कराती है। एचडीएफसी का शेयर बीएसई पर 0.12% चढ़ कर 2657.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 20 जून, 2023)