एबी फैशन को सीसीआई से टीसीएनएस क्लोदिंग के अधिग्रहण को मंजूरी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई (CCI) ने टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग के अधिग्रहण के लिए यह मंजूरी आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल लिमिटेड को मिली है। एबी फैशन ऐंड रिटेल टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग के 51 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी।

 आपको बता दें कि टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग एक लिस्टेड कंपनी है। कंपनी के कारोबार में मैन्युफैक्चरिंग, वितरण और बिक्री का काम शामिल है। इसके तहत महिलाओं के अपैरल, ज्वैलरी, फुटवियर और ब्यूटीप्रोडक्ट्स शामिल हैं जो कंपनी अलग-अलग ब्रांड्स के जरिए बेचती है। इसमें डब्लयू (W), ऑरेलिया (Aurelia), विशफुल, (Wishful), एलेवन (Elleven) और फोक सॉन्ग (Folk Song) शामिल हैं। कंपनी के कारोबार में होलसेल कैश और कैरी प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग भी करती है। कंपनी इन उत्पादों की बिक्री फ्रेंचाइजी के जरिए करती है। आपको बता दें कि आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल लिमिटेड आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है। यह कंपनी ब्रांडेड उत्पादों की रिटेल बिक्री करती है जिसमें अपैरल, फुटवियर और एक्सेसरीज सेगमेंट शामिल है। कंपनी इन उत्पादों की बिक्री कई प्लैटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के जरिए करती है।एबी फैशन रिटेल का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.08% चढ़ कर 210.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 27 जून,2023)