पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा पावर को CSPDCL यानी सीएसपीडीसीएल से स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला। कंपनी को यह ऑर्डर छतीसगढ़ के लिए मिला है। यह ऑर्डर छतीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड यानी सीएसपीडीसीएल से मिला है।
कंपनी ने एक्सचेंज को मिले ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी को स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए 1744 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। आपको बता दें कि छतीसगढ़ डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी से सीएसपीडीसीएल की ओर से मंगाए गए टेंडर के तहत लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह तीन अलग-अलग क्षेत्रों के लिए तीन पैकेज के तहत मंगाई गई थी। इस प्रोजेक्ट को छतीसगढ़ के रायपुर इलाके (रायपुर शहर और रायपुर के ग्रामीण इलाके) में अगले 10 साल में लागू करना है। कंपनी 18.60 लाख मीटर पहले से तय इलाके में लगाएगी और साथ ही इसका रख-रखाव भी करेगी।
टाटा पावर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीर सिन्हा ने कहा कि, हमें यह ऐलान करते हुए बहुत ही खुशी हो रही है कि कंपनी को सीएसपीडीसीएल से 1744 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए मिला है।' यह कंपनी के प्रोजेक्ट लागू करने की विशेषज्ञता को दर्शाता है इस प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग शामिल है। इसके बाद इस प्रोजेक्ट को रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम यानी आरडीएसएस (RDSS) के तहत लागू किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के लागू होने से एटीऐंडसी (AT&C) के कारण नुकसान में कमी आएगी। साथ ही सीएसपीडीसीएल की आय में बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि सीएसपीडीसीएल राज्य सरकार की बिजली वितरण कंपनी है जिसकी जिम्मेदार छतीसगढ़ में ग्राहकों को बिजली मुहैया कराना है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 3.63% चढ़ कर 229.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 06 जुलाई,2023)