ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धना मदरसन इन्टरनेशनल ने शुक्रवार को एक नए अधिग्रहण की जानकारी दी है। कंपनी बंगलुरू आधारित रोलोन हाइड्रॉलिक्स (Rollon Hydraulics) का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने 100 फीसदी अधिग्रहण के लिए एक करार किया है।
हालाकि कंपनी ने अधिग्रहण के लिए खर्च की गई रकम का ऐलान नहीं किया है। आपको बता दें कि रॉलोन हाइड्रॉलिक्स हाई प्रिसिजन आधारित पुर्जे, स्पूल्स और दूसरे मशीन कंपोनेंट का उत्पादन, एसेंबली और सप्लाई का काम करती है। इन टूल्स का इस्तेमाल कृषि और ऑफ हाइवे सेगमेंट के लिए किया जाता है। इन टूल्स का उत्पादन बंगलुरू स्थित 2 इकाई में किया जाता है। संवर्धना मदरसन इन्टरनेशनल के अध्यक्ष विवेक चांद सहगल ने अधिग्रहण के ऐलान पर कहा कि हमारा फोकस ग्राहकों को सॉल्यूशन मुहैया कराना है। इस अधिग्रहण के पीछे ग्राहकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है। कंपनी की पहुंच इस अधिग्रहण के जरिए एक कंस्ट्रक्शन और मटीरियल हैंडलिंग के नए इंडस्ट्री सेगमेंट तक हो जाएगी। इस अधिग्रहण से कंपनी को प्रिसिजन मेटल कारोबार में काफी मदद मिलेगी। कंपनी का मानना है कि अधिग्रहण किए गए इस नए कंपनी का कारोबार मौजूदा कारोबार से काफी हद तक मिलता-जुलता है। पिछले एक साल में कंपनी ने 5 नए अधिग्रहण किया है। कंपनी के पास इस नए कारोबार को भारत, मेक्सिको और दूसरे क्षेत्रों में बढ़ाने के काफी अवसर मिलेंगे। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.14% गिर कर 91.39 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 07 जुलाई,2023)