आईटी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 9.1% गिरा है।
कंसोलिडेटेड मुनाफा 252 करोड़ रुपये से घटकर 229 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 2.9% की बढ़त देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 2255 करोड़ रुपये से बढ़कर 2321 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। डॉलर आय 2.9% बढ़कर 27.5 करोड़ से बढ़कर 28.29 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं EBIT में 13.5% की गिरावट देखने को मिली है। EBIT 347 करोड़ रुपये से घटकर 300 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 15.4% से घटकर 12.9% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं टीसीवी (TCV) यानी टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यु 38.03 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले आठ तिमाही में आय में सबसे कम वृद्धि देखने को मिली है। वहीं एट्रिशन की दर तिमाही आधार पर 19.8% से घटकर 15.5% आई है। तिमाही आधार पर कंपनी ने 241 नए कर्मचारी जोड़े हैं।
कंपनी के बीएफएसआई (BFSI) सेगमेंट में तिमाही आधार पर आय में 33.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज कारोबार से आय में 18.6% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं सॉफ्टवेयर, हाईटेक कारोबार से आय में 48.1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के कुल आय में उत्तरी अमेरिका कारोबार का हिस्सा 79.2%, यूरोप 9.7%, भारत 9.9% और 1.2% विश्व के बाकी जगहों से आई है।परसिस्टेंट सिस्टम्स का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.72% गिर कर 5050.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 20 जुलाई 2023)