आईटी कंपनी एम्फैसिस ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 2.2% गिरा है। कंसोलिडेटेड मुनाफा 405 करोड़ रुपये से घटकर 396 करोड़ रुपये रह गया है।
वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 3.2% की गिरावट देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 3361 करोड़ रुपये से बढ़कर 3252 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। डॉलर आय 3.4% गिरकर 41.2 करोड़ से बढ़कर 39.8 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं EBIT में 3.1% की गिरावट देखने को मिली है। EBIT 515 करोड़ रुपये से घटकर 499 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं मार्जिन 15.3% पर बरकरार है। कंपनी ने सीसी रेवेन्यू ग्रोथ में कमी की है और यह 3.5% पर आ गया है। वहीं टीसीवी (TCV) यानी टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यु 70.7 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है जो अब तक का रिकॉर्ड है।
कंपनी के बीएफएसआई (BFSI) सेगमेंट में तिमाही आधार पर आय में 8.9% की कमी दर्ज की गई है। वहीं इंश्योरेंस कारोबार से आय में 3.30% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं टीएमटी कारोबार से आय में 3.90% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा लॉजिस्टिक ऐंड ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में आय में -1.10 की वृद्धि रही है। इसके अलावा दूसरे कारोबार से आय 4% फीसदी बढ़ी है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.26% चढ़ कर 2330.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 22 जुलाई 2023)