आईसीआईसीआई बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में करीब 39.7% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 6904.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 9648.2 करोड़ रुपये हो गया है।
स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 38% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 13210 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,226.5 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (NPA) 2.8% से घटकर 2.76% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए बिना बदलाव के 0.48% पर बरकरार है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 4.9% से घटकर 4.78% हो गया है। तिमाही आधार पर प्रोविजन में 20.2% की गिरावट आई है। प्रोविजन 1619.8 करोड़ रुपये से घटकर 1292.4 करोड़ रुपये रह गया है।
वहीं सालाना आधार पर प्रोविजन में 12.7% की बढ़ोतरी हुई है और यह 1146.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1292.4 करोड़ रुपये हो गया है। घरेलू लोन में 20.6% की वृद्धि देखने को मिली है। बैंक के जमा में 17.9% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक को फी से होने वाली आय में 14.1% की बढ़त देखी गई है और यह 12.38 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं टर्म जमा में 25.8% की वृद्धि हुई है। बैंक के ट्रेजरी से होने वाली आय 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 252 करोड़ रुपये हो गया है। कासा यानी (CASA) रेश्यो 43.6% से घटकर 42.6% हो गया है। बैंक ने अप्रैल-जून तिमाही में 174 नई शाखाएं खोली है। बैंक ने 1169 करोड़ रुपये के एनपीए को राइट ऑफ किया है।
एनपीए के लिए बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 82.4% रहा है। शुद्ध घरेलू एडवांस में सालाना आधार पर 21% की बढ़ोतरी हुई है। रिटेल लोन पोर्टफोलियो में 22% की वृद्धि देखी गई है। बैंक का एडवांस 18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
(शेयर मंथन, 23 जुलाई 2023)