वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में आरबीएल (RBL) बैंक का मुनाफा 43.2% बढ़ा

निजी क्षेत्र की आरबीएल (RBL) बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। आरबीएल (RBL) बैंक के मुनाफे में करीब 43.2% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 201.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 288.1 करोड़ रुपये हो गया है।

 स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 21.3% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 1027.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1246.2 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (NPA) 3.77% से घटकर 3.22% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 1.1% से घटकर 1% पर दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 5.01% से घटकर 4.84% हो गया है। तिमाही आधार पर प्रोविजन में 136.4% की बढ़ोतरी हुई है। प्रोविजन 234.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 266.2 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं सालाना आधार पर प्रोविजन में 5.2% की बढ़ोतरी हुई है और यह 253 करोड़ रुपये से बढ़कर 266.2 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने नए रिटेल एसेट प्रोडक्ट्स जैसे गोल्ड लोन, एमएसएमई (MSME) के लिए वर्किंग कैपिटल/टर्म लोन, गाड़ियों के लिए लोन देना शुरू किया है। वहीं बैंक के बोर्ड ने डेट के जरिए 3000 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली है।

(शेयर मंथन, 23 जुलाई 2023)