वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में ऐक्सिस बैंक का मुनाफा 40.5% बढ़ा

ऐक्सिस बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। ऐक्सिस बैंक के मुनाफे में करीब 40.5% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 4125.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 5797.1 करोड़ रुपये हो गया है।स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 27.4% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 9384 करोड़ रुपये से बढ़कर 11958.8 करोड़ रुपये हो गया है।

तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी सकल एनपीए (NPA) 2.02% से घटकर 1.96% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.39% से बढ़कर 0.41% पर दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 4.22% से घटकर 4.1% हो गया है। घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.35% से घटकर 4.2% पर आ गया है। प्रोविजनिंग सालाना आधार पर 2.9 गुना बढ़कर 359.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1035 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 3.4 गुना की बढ़ोतरी हुई है और यह 305.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1035 करोड़ रुपये हो गया है। 

मौजूदा तिमाही में नए एनपीए में 4.8% की बढ़ोतरी हुई है और यह 3807 करोड़ रुपये से बढ़कर 3990 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए एनपीए में 18.2% की बढ़ोतरी हुई है और यह 3375 करोड़ रुपये से बढ़कर 3990 करोड़ रुपये हो गया है। फी से होने वाली आय में 28% की वृद्धि देखने को मिली है। सालाना आधार पर कुल एडवांस में 22% की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू एडवांस में 26% की वृद्धि हुई है। रिटेल एडवांस में 21% की बढ़ोतरी हुई है। जमा वृद्धि 17% दर्ज हुई है। रिटर्न ऑन एसेट 0.35% बढ़कर 1.83% पर पहुंच गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी 19.44% हो गया है। तिमाही आधार पर फंड लागत 4.75% से बढ़कर 5% हो गया है। वहीं कासा यानी सीएएसए (CASA) रेश्यो 43.69% से बढ़कर 44% हो गया है। नतीजों के बाद ऐक्सिस बैंक का शेयर बीएसई पर 1.45% चढ़ कर 976.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 26 जुलाई, 2023)