टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के पहली तिमाही में मुनाफा 22% बढ़ा है। कंसोलिडेटेड मुनाफा 277 करोड़ रुपये से बढ़कर 338 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की आय में 12% की बढ़त देखने को मिली है।
कंपनी की आय 3327 करोड़ रुपये से बढ़कर 3741 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 19% की वृद्धि देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 457 करोड़ रुपये से बढ़कर 545 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 42.65% से घटकर 42.15% पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्जिन 13.7% से बढ़कर 14.6% के स्तर पर पहुंच गया है। भारत में बेवरेजेज की बिक्री से आय में 10% की बढ़ोतरी हुई है। चाय के वॉल्यूम में 3% की वृद्धि हुई है। वहीं भारत मे कॉफी कारोबार से आय में 21% की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं फूड कारोबार से आय में 24% की वृद्धि हुई है जबकि वॉल्यूम में 6% की बढ़त रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आय में 7% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को नमक की बिक्री से आय में 18% की वृद्धि हुई है।
खास बात यह है कि टाटा संपन्न पोर्टफोलियो में 51% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। टाटा स्टारबक्स से सालाना आय में 21% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने मौजूदा तिमाही में 16 नए स्टोर्स खोले। कंपनी का देश के कुल ब्रांडेड कारोबार में हिस्सेदारी 15% से बढ़कर 20% हो गया है।
(शेयर मंथन, 27 जुलाई 2023)