पहली तिमाही में सिप्ला के मुनाफे में 45% की बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में सिप्ला ने जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी के मुनाफे में 45% की बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी का कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 686 करोड़ से बढ़कर 996 करोड़ रुपये हो गया है।

 कंपनी की आय में 18% की बढ़ोतरी हुई है। कंसोलिडेटेड आय 5375 करोड़ रुपये से बढ़कर 6330 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 13% की वृद्धि दर्ज हुई है। कामकाजी मुनाफा 1143 करोड़ रुपये से बढ़कर 1493 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का मार्जिन 21.3% से बढ़कर 23.6% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने बिक्री के 5.5% के बराबर करीब 349 करोड़ रुपये अनुसंधान एवं विकास पर खर्च किए हैं।

भारतीय कारोबार से कंपनी की आय 12% बढ़कर 2772 करोड़ रुपये हो गई है। उत्तरी अमेरिकी कारोबार से आय 43% बढ़कर 22.2 करोड़ डॉलर दर्ज हुआ है। दक्षिण अफ्रीकी कारोबार से आय में 13% की वृद्धि
देखने को मिली है। वहीं कंपनी के ब्रांडेड प्रेस्क्रिप्शन कारोबार से आय में 11% की बढ़ोतरी हुई है। बड़े ब्रांड्स की बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी के ट्रेड जेनरिक कारोबार में 8% की वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आय में 9% की वृद्धि हुई है, वहीं यूरोपियन कारोबार से आय में 30% की बढ़ोतरी हुई है।  

(शेयर मंथन, 28 जुलाई 2023)