बजाज फिनसर्व ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 48.4% बढ़ा है। मुनाफा 1310 करोड़ रुपये से बढ़कर 1940 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 47% की बढ़ोतरी हुई है और यह 15888 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,280 करोड़ रुपये हो गई है।
बजाज आलियांज का कंबाइंड रेश्यो 104.6% से घटकर 100.7% के स्तर पर आ गया है। बजाज आलियांज का एयूएम (AUM) यानी एसेट अडर मैनेजमेंट 25,362 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,611 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बजाज आलियांज लाइफ का एयूएम (AUM) यानी एसेट अडर मैनेजमेंट 83,072 करोड़ रुपये से बढ़कर 95,317 करोड़ रुपये हो गया है। बजाज आलियांज लाइफ का सॉल्वेंसी रेश्यो 527% से घटकर 475% के स्तर पर आ गया है। वहीं बजाज आलियांज का न्यू बिजनेस प्रीमियम 2917 करोड़ रुपये से घटकर 2159 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि जनरल इंश्योरेंस नेट प्रीमियम आय 1852 करोड़ रुपये से बढ़कर 1938 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि मौजूदा तिमाही में बजाज फाइनेंस के कस्टमर फ्रेंचाइजी में बढ़ने का अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं सबसे ज्यादा 99.4 लाख नए लोन बांटे हैं। बजाज फाइनेंस में बजाज फिनसर्व की करीब 52 से ज्यादा मुनाफा दर्ज हुआ है।