वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में लागातर 3 हफ्तों से हरे निशान में बंद हो रहे हैं। एक दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में बढ़िया कारोबार देखने को मिला।
डाओ जोंस 180 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 2% और एसऐंडपी (500) में करीब 1% की तेजी दिखी। यूरोप के बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। लेकिन थोड़े देर बाद ही बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,598 का निचला स्तर जबकि 19,773 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 65,999 का निचला स्तर जबकि 66,598 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 45,360 का निचला स्तर जबकि 45,695 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 367 अंक या 0.56% चढ़ कर 66,528 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 108 अंक या 0.55% चढ़ कर 19,754 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.40% या 183 अंक चढ़ कर 45,651 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 150 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 530 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरा। आज के कारोबार में पावर और मेटल शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 3.98%, पावर ग्रिड 3.04%, ओएनजीसी (ONGC) 3.06% और हिन्डाल्को 2.46% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.10% एचडीएफसी लाइफ 1.89%, अपोलो हॉस्पिटल 3.24% और ब्रिटानिया 2.23% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में हिन्दुस्तान कॉपर रहा जिसमें 10.36% की दमदार तेजी दिखी। वहीं मजबूत नतीजों से वेलस्पन इंडिया 9.32% तक चढ़ कर बंद हुआ। एचईजी के शेयर भी 6.92% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं सीमेंस के शेयरधारकों ने लो वोल्टेज और गियर्ड मोटर कारोबार बेचने से इनकार किया। 74% शेयरधारकों ने कारोबार बेचने के खिलाफ वोट दिया। शेयर 3.25% चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें बीएलएस (BLS) इनटरनेशनल 14.28%, बीईएमएल (BEML) 10.96%, आईआरएफसी (IRFC) 8.99% और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.80%तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में पीरामल एंटरप्राइजेज 5.70%, ई-मुद्रा 6.10% ,जुपिटर वैगंस 5% और डीसीबी बैंक 4.89% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 31 जुलाई, 2023)