मुनाफे के मोर्चे पर इंडिगो ने भरी लंबी उड़ान, मुनाफा 236.3% बढ़ा

निजी क्षेत्र की एयरलाइन्स कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 236.3% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

 तिमाही आधार पर कंसो मुनाफा 919 करोड़ रुपये से बढ़कर 3091 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 1064 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी का मुनाफा अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा। इससे कंपनी के मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रणनीति को लागू करना और बाजार के मुताबिक स्थिति होना रहा। कंपनी की आय में 17.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय 14161 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,683 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे यानी EBITDAR में 75.6% की वृद्धि देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 2967 करोड़ रुपये से बढ़कर 5211 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं मार्जिन में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है और यह 20.9% से बढ़कर 31.2% पर पहुंच गया है। कंपनी की अन्य आय 439.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 477.8 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का खर्च 6.27 करोड़ रुपये से घटकर 1.32 करोड़ रुपये रह गया है। मौजूदा तिमाही में पैसेंजर लोड फैक्टर 88.6% पर रहा है। 4 मेट्रो शहरों में कंपनी की ऑन टाइम परफॉर्मेंस 89.2% रही है। बीएसई (BSE) पर इंडिगो का शेयर 0.18% गिर कर 2565.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 2 अगस्त 2023)