ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफे में 98% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 1403 करोड़ रुपये से बढ़कर 2774 करोड़
रुपये हो गया है। वहीं आय में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
आय 19813 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,368 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में भी 46.5% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 2421 करोड़ रुपये से बढ़कर 3547 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्जिन में बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 12.2% से बढ़कर 14.6% पर पहुंच गया है। पहली तिमाही में कुल बिक्री 21% बढ़कर 1.86 लाख इकाई दर्ज हुई है। वहीं ट्रैक्टर्स बिक्री 3% घटकर 1.14 लाख इकाई देखने को मिला है। वहीं एसयूवी (SUV) की बिक्री 21% बढ़कर 1.86 लाख इकाई दर्ज हुई है। कंपनी के फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट में मार्जिन 15.9% से बढ़कर 17.5% हो गई है। कंपनी एसयूवी मार्केट में रेवेन्यू मार्केट शेयर के हिसाब से लगातार 6 तिमाही से नंबर वन है। कंपनी के मुताबिक ट्रैक्टर मार्केट में कंपनी कि हिस्सेदारी 42.9% है। इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स कारोबार में बाजार हिस्सेदारी 65.5% है। एमऐंडएम का शेयर बीएसई पर 0.38% गिरकर 1,463.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 4 अगस्त,2023)