पहली तिमाही में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 43% बढ़ा

देश के सबसे बड़े हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मुनाफे में 43% की बढ़ोतरी हुई है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 925.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1323.7 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं ब्याज से शुद्ध आय में 38.7% की वृद्धि हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 1592.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2209.4 करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस NPA 4.41% से बढ़कर 4.98% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 2.5% से बढ़कर 2.99% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 2.93% से बढ़कर 3.21% पर पहुंच गया है। वहीं लोन डिस्बर्समेंट में 28.6% की गिरावट देखने को मिली है। पहली तिमाही में कंपनी 15,202 करोड़ रुपये से घटकर 10,856 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं लोन एयूएम (AUM) में 10% की बढ़ोतरी हुई है। लोन एयूएम 2.55 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.76 लाख करोड़ रुपये हो गई है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के आरओए यानी (ROA) रिटर्न ऑन एसेट्स 1.46% से बढ़कर 1.92% हो गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) रिटर्न ऑन इक्विटी 16% से बढ़कर 19% हो गया है। बोर्ड ने त्रिभुवन अधिकारी को एमडी और सीईओ (CEO) के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। 

(शेयर मंथन, 05 अगस्त, 2023)