अपने पेटीएम ब्रांड नाम से प्रसिद्ध वन 97 कम्युनिकेशंस ने बताया है कि उसके संस्थापक, एमडी एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा ने अब तक कंपनी में सबसे बड़े हिस्सेदार के रूप में मौजूद ऐंटफिन नीदरलैंड्स होल्डिंग बी.वी. से 10.30% शेयर खरीदने का समझौता किया है।
इस सौदे से कंपनी में विजय शेखर शर्मा की स्थिति मजबूत हुई है। इस सौदे के बाद ऐंटफिन के पास वन 97 कम्युनिकेशंस के 13.5% शेयर बाकी बचेंगे, जबकि विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी बढ़ कर 19.42% हो जायेगी। इसके साथ ही विजय शेखर शर्मा एक बार फिर से कंपनी में सबसे बड़े शेयर धारक बन जायेंगे। ऐंटफिन दरअसल चीन के बड़े औद्योगिक समूह अलीबाबा ग्रुप की वित्तीय शाखा ऐंट फाइनेंशियल का हिस्सा है।
विजय शेखर शर्मा अपने 100% स्वामित्व वाली नीदरलैंड स्थित कंपनी रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बी.वी. के माध्यम से ऐंटफिन से ये शेयर खरीदने जा रहे हैं। इस सौदे में अभी नकद भुगतान नहीं होगा, लेकिन पेटीएम के शीर्ष सूत्रों ने शेयर मंथन से स्पष्ट किया कि यह "जीरो कैश" सौदा नहीं है, जैसा कुछ खबरों में कहा जा रहा है। इस सौदे में नकद भुगतान शामिल है, पर वह भुगतान अभी तत्काल नहीं होगा।
दरअसल इस सौदे में ऑप्शनली कनवर्टिबल डिबेंचर (ओसीडी) के माध्यम से यह शेयर हस्तांतरण होगा। मतलब कि ऐंटफिन से वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर खरीदने के बदले रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट की ओर से ऐंटपिन को ओसीडी जारी किये जायेंगे। इन ओसीडी के माध्यम से वन 97 में ऐंटफिन के पास इस सौदे में शामिल शेयरों के मूल्य के बराबर आर्थिक हित बना रहेगा।
पेटीएम के शीर्ष सूत्रों ने शेयर मंथन को बताया कि इस सौदे को एक तरह से "बाय नाऊ पे लेटर" यानी अभी खरीदो बाद में भुगतान करो के आधार पर किया गया है। अगले कुछ वर्षों में विजय शेखर शर्मा को इन शेयरों के बदले में नकद भुगतान करना होगा। इसमें एक न्यूनतम और एक अधिकतम समय-सीमा रखी गयी है।
ओसीडी का आम तौर पर मतलब यह होता है कि इसे भुनाया (रिडीम) जा सकता है। इस सौदे में ऐंटफिन को भुगतान करने के लिए विजय शेखर शर्मा के पास हर तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिसमें सेकेंड्री बाजार में शेयर बेचने या कहीं और से पैसे जुटाने जैसी चीजें शामिल हैं।
एक्सचेंजों पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जून 2023 की तिमाही के अंत में वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरधारकों में ऐंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बी.वी. 23.79% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे थी। सैफ 3 मॉरीशस कंपनी लि. के पास 10.84% और सैफ पार्टनर्स इंडिया 4 लि. के पास 4.60% हिस्सेदारी थी, जबकि जापान के बड़े वैश्विक निवेशक सॉफ्टबैंक की एक इकाई एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) लि. के पास 9.18% शेयर थे। वहीं संस्थापक विजय शेखर शर्मा के पास 9.12% हिस्सेदारी थी।
शेयर बाजार ने इस खबर पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। आज सोमवार की सुबह यह समाचार सामने आने के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर बीएसई में 795.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सीधे एक बड़ी बढ़त के साथ 860.55 रुपये पर खुला और 887.55 रुपये के ऊँचे स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 55.30 रुपये या 6.95% की मजबूती के साथ 850.75 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 7 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)