कैपिटल गुड्स की नामी कंपनी सीमेंस ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। आपको बता दें कि सीमेंस अक्टूबर से सितंबर का वित्त वर्ष का पालन करता है। कंपनी के मुनाफे में 44.2% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का मुनाफा 294 करोड़ रुपये से बढ़कर 424 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। वहीं कंपनी की आय में 14.3% की वृद्धि देखने को मिली है। आय 3914.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 4473.1 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 33.2% की बढ़त देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 379 करोड़ रुपये से बढ़कर 505 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का मार्जिन 9.7% से बढ़कर 11.3% के स्तर पर पहुंच गया है।
जहां तक कंपनी के अलग-अलग कारोबार से आय का सवाल है तो एनर्जी कारोबार से आय 4.4% बढ़त के साथ 1454.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1518 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं स्मार्ट इंफ्रा कारोबार से आय में 15.4% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आय 1192.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1375.4 करोड़ रुपये हो गई। वहीं मोबिलिटी कारोबार से आय में 45% की बढ़त देखी गई है। आय 361.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 522.7 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं डिजिटल कारोबार से आय में 13% की बढ़त देखी गई है। आय 996.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1127.3 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा दूसरे कारोबार से आय में 47% की बढ़ोतरी हुई है। दूसरे कारोबार से आय 18.4 करोड़ से बढ़कर 27 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी को मिले नए ऑर्डर में 5.9% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का ऑर्डरबुक 4992 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,288 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.22% गिर कर 3732 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 9 अगस्त 2023)