पहली तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 22% बढ़ा

टाटा पावर ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में 22% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 795 करोड़ रुपये से बढ़कर 972 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 5% की बढ़ोतरी हुई है।

 वहीं कंपनी की आय 14495 करोड़ रुपये से बढ़कर 15213 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 75% की बढ़ोतरी हुई है। कामताजी मुनाफा 1,683.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,943.6 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन 11.61% से बढ़कर 19.35% हो गई है। पहली तिमाही में कंपनी के रूफटॉप सोल कारोबार से आय 390 करोड़ रुपये रही है। वहीं कंपनी के पास 4.2 गीगा वाट के 17,643 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। रूफटॉप सोलर और ग्रुप कैप्टिव ऑर्डर बुक फिलहाल 2504 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की रिन्युएबल क्षमता फिलहाल 7783 मेगावाट है। कंपनी की कुल इंस्टॉल्ड क्षमता 4127 है, जिसमें 3137 मेगावाट सोलर, 900 मेगावाट विंड एनर्जी का है। वहीं 3656 मेगा वाट का काम अलग-अलग स्तर पर निर्माणाधीन है। टाटा पावर ने दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर और बंगलुरू में 1018 ई-बस चार्जिंग प्वाइंट्स लगाए हैं। कंपनी की वित्त वर्ष 2024 के लिए 12000 करोड़ रुपये कैपेक्स की योजना है।

 (शेयर मंथन, 9 अगस्त 2023)