ग्रैन्यूल्स इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 63% की गिरावट देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 128 करोड़ रुपये से घटकर 48 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।
ज्यादा खर्चे के कारण कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है। कंपनी के सिस्टम पर साइबर हमले से बिक्री और मुनाफे पर असर पड़ा है। साइबर हमले से निपटने के बाद कामकाज सामान्य तौर पर जारी है। वहीं कंपनी की आय में 3% की मामूली गिरावट देखी गई है। कंपनी की आय 1020 करोड़ रुपये से घटकर 986 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं कामकाजी मुनाफे में 35% की गिरावट देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 212 करोड़ रुपये से घटकर 137 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 50% से बढ़कर 51% हो गया है। वहीं मार्जिन 21% से घटकर 14% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कर्मचारियों पर खर्च में 14% की बढ़त देखने को मिली है। वहीं दूसरे खर्चों में भी 23% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं वित्तीय लागत में 219% की वृद्धि हुई है। यह 7 करोड़ रुपये से बढ़कर 22 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।
कंपनी के उत्तरी अमेरिका कारोबार से आय में 10% वृद्धि की बढ़त तो यूरोपीय कारोबार से आय में 5% की बढ़ोतरी हुई है। भारतीय कारोबार से आय में 39% की गिरावट देखी गई है। वहीं लैटिन अमेरिका कारोबार से आय में 48% की कमी देखी गई है। कंपनी के एपीआई (API) कारोबार आय में 28% की बढ़त तो फॉर्मूलेशन कारोबार में 37% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 6.31% गिरकर 302 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 10 अगस्त 2023)