पहली तिमाही में आईआरसीटीसी का मुनाफा 5.4% गिरा

आईआरसीटीसी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 5.4% की गिरावट देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 245.5 करोड़ रुपये से घटकर 232.2 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।

कंपनी की आय 853 करोड़ रुपये से बढ़कर 1002 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं कामकाजी मुनाफे में 7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 321.4 करोड़ रुपये से घटकर 343.2
करोड़ रुपये रह गई है। वहीं मार्जिन 37.7% से घटकर 34.3% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी को 52 करोड़ रुपये का अतिरिक्त घाटा हुआ है। जहां तक कंपनी के अलग-अलग कारोबार से आय का सवाल है तो पर्यटन से आय में 59.2% की वृद्धि हुई है और यह 82 करोड़ रुपये से बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं कैटरिंग कारोबार से आय में 35.5% की बढ़ोतरी हुई है और यह 352 करोड़ रुपये से बढ़कर 477 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं रेल की बिक्री से कंपनी की आय में 10.3% की वृद्धि देखी गई है। रेल नीर से आय 87 करोड़ रुपये से बढ़कर 96 करोड़ रपये हो गई है। वहीं इंटरनेट टिकटिंग से आय में 4% की गिरावट देखी गई है। आय 302 करोड़ रुपये से घटकर 290 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं राज्यों के तीर्थ योजना से आय में 64% की कमी देखी गई है। आय 33.2 करोड़ रुपये से घटकर केवल 12 करोड़ रुपये रह गई है। वहीं कंपनी ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की खरीद के लिए 78 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.38% गिरकर 646.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।   

(शेयर मंथन, 10 अगस्त 2023)