सिटी यूनियन बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सिटी यूनियन बैंक के मुनाफे में 1% की मामूली बढ़ोतरी हुई है। सिटी यूनियन बैंक का मुनाफा 225.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 227.3 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं ब्याज से शुद्ध आय में 0.45% की मामूली गिरावट देखने को मिली है। ब्याज से शुद्ध आय 524.9 करोड़ रुपये से गिर कर 522.5 करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस NPA 4.37% से बढ़कर 4.91% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 2.36% से बढ़कर 2.51% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.65% से बढ़कर 3.67% पर पहुंच गया है। वहीं प्रोविजन में सालाना आधार पर 15.8% की गिरावट हुई है और यह 222 करोड़ रुपये से घटकर 187 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 6% गिरावट के साथ 222 करोड़ रुपये से घटकर 199 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं लोन में वृद्धि 4% की देखने को मिली है। जमा में वृद्धि 6% की देखने को मिली है। सिटी यूनियन बैंक के आरओए यानी (ROA) रिटर्न ऑन एसेट्स 1.46% से घटकर 1.40% हो गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) रिटर्न ऑन इक्विटी 13.57% से घटकर 12.1% हो गया है। कासा रेश्यो (CASA) तिमाही आधार पर 29.88% से बढ़कर 30.77% हो गया है।
(शेयर मंथन, 13 अगस्त, 2023)