फार्मा की दिग्गज कंपनी डिवीज लैब ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 49% गिरा। मुनाफा 702 करोड़ रुपये से घटकर 356 करोड़ रुपये हो गया है।
जहां तक तिमाही आधार का सवाल है तो मुनाफे में 11% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं आय में 21% की गिरावट देखी गई है। कंसो आय 2255 करोड़ रुपये से घटकर 1778 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर आय में 11% की कमी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 848 करोड़ रुपये से घटकर 504 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं मार्जिन 37.6% से घटकर 28.3% के स्तर पर आ गया है। वहीं कंपनी को फॉरेक्स गेन मात्र 3 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 56 करोड़ का फॉरेक्स गेन हुआ था। कंपनी के कुल खर्च में 8% की गिरावट देखी गई है और यह 1491 करोड़ रुपये से घटकर 1367 करोड़ रुपया रह गया है। डिवीज लैब बड़े स्तर पर एपीआई (API), इंटरमीडियरीज का उत्पादन करती है। कंपनी का कारोबार 100 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है।
(शेयर मंथन, 16 अगस्त 2023)