टाटा मोटर्स का टाटा पावर की सब्सिडियरी के साथ करार

टाटा पावर की सब्सिडियरी ने टाटा मोटर्स के साथ करार किया। आपको बता दें कि टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) टाटा पावर की सब्सिडियरी है। सब्सिडियरी ने यह करार टाटा मोटर्स की पंतनगर इकाई के साथ किया है।

कंपनी ने पावर की खरीद के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट यानी पीपीए (PPA) किया है। इस करार के तहत पंतनगर इकाई के कैंपस में 9 MWp के सोलर पावर प्लांट लगाना है। आपको बता दें कि यह सोलर इकाई राज्य में सबसे बड़ी ऑन कैंपस सोलर सुविधा होगी। प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम पीपीए पर हस्ताक्षर होने के 6 महीने के भीतर शुरू होगा। इस पावर इकाई के लगने से राज्य में 25 टन कार्बन डाईऑक्साइड (CO2/kWp) सालाना कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
इस इकाई में टीपीआरईएल (TPREL) और टाटा मोटर्स पहले 7 MWp सोलर प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक लगा चुके हैं। पंतनगर मैन्युफैक्चरिंग इकाई की क्षमता नई इकाई के लगने के बाद 16 MWp हो जाएगी। इस सोलर पावर प्रोजेक्ट से साल में 224 लाख इकाई बिजली उत्पन्न होगी जिससे लगभग 60% जरूरतें पूरी हो जाएगी। यह करार भारत के ग्रीन एनर्जी भविष्य को मदद करने के मकसद से किया गया है। टाटा पावर का शेयर
1.84% चढ़ कर 243.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 22 अगस्त 2023)