मैरियोट के साथ एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने उतारा को-ब्रांडेड होटल क्रेडिट कार्ड

ट्रैवल की बढ़ती मांग को देखते हुए एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने पहली बार को-ब्रांडेड होटल क्रेडिट कार्ड बाजार में उतारा है। बैंक ने यह कार्ड Marriott Bonvoy के साथ मिलकर बाजार में उतारा है।

 ग्राहकों को इस कार्ड के इस्तेमाल पर ट्रैवल बेनेफिट्स और रिवार्ड्स भी मिलेंगे। बैंक ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए यह क्रेडिट कार्ड बाजार में उतारा है। यह कार्ड डायनर्स क्लब के लिए भी लागू होगा जो डिस्कवर नेटवर्क का हिस्सा होगा। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को बाजार में उतारने का लक्ष्य भारत के सबसे ज्यादा रिवार्ड्स देने वाला कार्ड बनना है। ग्राहकों को इस कार्ड के जरिए दोनों कंपनियों की ओर से लाए गए ऑफर की फायदा मिलेगा। मतलब ग्राहक एक ही कार्ड पर एचडीएफसी बैंक और Marriott Bonvoyके ऑफर का फायदा उठा पाएंगे। इसके साथ ही प्रायोरिटी लेट चेकआउट,ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव दर और Marriott Bonvoy के बोनस अंक के अलावा कई और फायदे मिलेंगे। 


मैरियॉट इन्टरनेशनल के दक्षिण एशिया क्षेत्र के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट) रंजू एलेक्स (Ranju Alex) ने कहा कि हमें भारत में पहली बार इस तरह के क्रेडिट कार्ड उतारने की काफी खुशी हो रही है। कंपनी इससे पहले जापान और दक्षिण कोरिया में इस तरह के कार्ड को उतार चुकी है। वहीं इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के पेमेंट कारोबार के प्रमुख पराग राव ने कहा कि Marriott Bonvoy के साथ पहली बार को-ब्रांडेड होटल क्रेडिट कार्ड बाजार में उतार रहे हैं। यह बैंक के उस प्रतिबद्धता को दोहराता है जिसमें बैंक का फोकस इनोवेटिव फाइनेंशियल सॉल्यूशंस कराने पर रहता है। इसमें समय के मुताबिक ग्राहकों की जरूरतों को देखकर बैंक नए उत्पादों को बाजार में उतारता है। क्रेडिट कार्ड कारोबार के दिग्गज बैंक होने के नाते भरोसा है कि ग्राहक हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े इस कार्ड का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा पाएंगे।

(शेयर मंथन, 2 अगस्त 2023)