एमआईसीएल (MICL) ग्रुप की रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू करेगी कंपनी की ओर से किया जाने वाला यह रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट अब तक के बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल है। यह रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मुंबई के सबअर्ब इलाके में स्थित है। ग्रुप को इस प्रोजेक्ट से करीब 4000 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है। कंपनी की अगले 5 साल में इस रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को पूरा होने का अनुमान है।
रीडेवलपमेंट के बाद यहां पर 17 लाख वर्ग फीट कारपेट एरिया जमीन बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। मैन इंफ्रा की रॉयल नेत्र कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड में 33.32% हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनन पी शाह ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि एमआईसीएल ग्रुप (MICL) पश्चिमी सबअर्ब में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है। यह प्रोजेक्ट गोरेगांव वेस्ट में स्थित है। यह अधिग्रहण एमआईसीएल के रियल एस्टेट पोर्टफोलियो के लिए बहुत ही अहम है। इस प्रोजेक्ट के बाद रियल एस्टेट पोर्टफोलियो 46 लाख वर्ग फुट से बढ़कर 63 लाख वर्ग फुट तक हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट में कुल कंस्ट्रक्शन एरिया 50 लाख वर्ग फुट तक हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के 5-6 साल के भीतर पूरा होने की उममीद है। इस खबर के बाद शेयर बीएसई पर 9.45% चढ़ कर 151.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2023)