रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी जियो एयर फाइबर गणेश चतुर्थी यानी 19 सितंबर को बाजार में उतारेगी। मुकेश अंबानी ने यह ऐलान कंपनी के 46वीं सालाना वार्षिक बैठक में किया है।
एयर फाइबर की खूबियों की जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के व्यवधान के बावजूद कुछ सालों में जियो फाइबर के ग्राहकों की संख्या 1 करोड़ के पार चली गई है। जियो फाइबर के ग्राहक हर महीने औसतन 280 जीबी (GB) डाटा का इस्तेमाल करते हैं, जो कि हमारे प्रति व्यक्ति के डाटा खपत के मुकाबले 10 गुना अधिक है। कंपनी रोजाना के 15000 कनेक्शन के मुकाबले 1.5 लाख कनेक्शन लगाने की क्षमता रखती है।सालाना वार्षिक सम्मेलन में मुकेश अंबानी ने कहा किवह अगले 5 साल तक रिलायंस इंडस्ट्रीज केअध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने रहेंगे।
वहीं उन्होंने अपने तीनों बच्चे ईशा अंबानी,आकाश औरअनंत अंबानी को ऑयल टू केमिकल कारोबार वाली कंपनी के बोर्ड में शामिल किया है।ववहीं उन्होंने कहा कि कंपनी की मौजूदा प्राथमिकता 2026 तक बैटरी गीगा फैक्ट्री लगाना है। 20000 करोड़ डॉलर के मार्केट वैल्यू वाली कंपनी का कारोबार टेलीकॉम,रिटेल,ऑयल ऐंड गैस के अलावा न्यू एनर्जी तकफैला हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.27% गिर कर 2436.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। जियो फाइनेंशियल सर्विसेस इंश्योरेंस कारोबार में उतरेगी। वहीं जियो फाइनेंशियल का शेयर बीएसई पर 2.05% गिर कर 210.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2023)