टीपीआरईएल का सैन्यो स्पेशल स्टील के साथ सोलर इकाई लगाने के लिए करार

टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी ने सैन्यो स्पेशल स्टील मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट (Sanyo Special Steel) लिमिटेड के साथ करार किया है। आपको बता दें कि टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड यानी टीपीआरईएल (TPREL) की सब्सिडियरी है।

सब्सिडियरी ने यह करार कैप्टिव सोलर इकाई लगाने के लिए किया है। यह इस इकाई की क्षमता 28.125 मेगा वाट एसी (39.375 MWp) की होगी। एसएसएमआई (SSMI) के साथ यह करार टाटा पावर की एसपीवी (SPV) टीपी अल्फा लिमिटेड के साथ पीडीए (PDA) यानी पावर डिलीवरी एग्रीमेंट किया है। यह इकाई महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित है और साल भर में 61.875 मिलियन इकाई बिजली पैदा करेगी। इसी इकाई से पैदा हुई बिजली सैन्यो स्पेशल स्टील मैन्युफैक्चरिंग इंडिया को आपूर्ति की जाएगी। इस सोलर एनर्जी इकाई से उत्पन्न बिजली के इस्तेमाल से एसएसएमआई के कार्बन उत्सर्जन में सालाना 42,534 टन की कमी आएगी। वहीं बुधवार को भी टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी को 4.4 मेगा वाट एसी (MW AC) ग्रुप कैप्टिव सोलर प्लांट के लिए आनंद ग्रुप से ऑर्डर मिला था टाटा पावर का शेयर 0.46% गिर कर 246.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 31 अगस्त 2023)