एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी डाबर के भारतीय कारोबार से ऑपरेटिंग मुनाफे में वृद्धि उम्मीद के मुताबिक रह सकती है। वहीं कंपनी की आय पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले स्थिर रह सकती है।
कंपनी अलग-अलग पोर्टफोलियो में मार्केट शेयर बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है। साथ ही कारोबार के अलग-अलग सेगमेंट में कैटेगरी के प्रदर्शन को लेकर प्रतिबद्ध है। कंपनी की कंसो आय इकाई अंक के मध्य से लेकर उच्चतम स्तर तक रह सकती है। इसकी वजह कंज्यूमर गुड्स के खपत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है।
कंपनी के कंसोलिडेटेड कारोबार के ग्रॉस मार्जिन विस्तार ज्यादा रहने की उम्मीद है। यह महंगाई में कमी आने के साथ कंपनी की ओर से बचत को लेकर उठाए गए कदमों का नतीजा है। कंपनी ने विज्ञापन और प्रोमोशन पर काफी खर्च किया है। कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे उम्मीद के मुताबिक रहने की उम्मीद है। कंपनी के भारतीय कारोबार में हेल्थ केयर और एचपीसी (HPC) सेगमेंट में वृद्धि हाई सिंगल डिजिट में रह सकता है। कंपनी के मुताबिक हल्की गर्मी और त्योहारी सीजन में बदलाव से फूड और बेवरेज कारोबार से आय कम रहने की उम्मीद है। बादशाह मसाला के बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद है। डाबर के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। कंपनी को कॉन्सटेंट करेंसी के आधार पर मिडिल-ईस्ट, मिस्र और तुर्किये से दहाई अंकों में वृद्धि की उम्मीद है। डाबर का शेयर बीएसई पर 0.68% गिर कर 547 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2023)