आईटी कंपनी टीसीएस ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर % बढ़ा है। कंसोलिडेटेड मुनाफा करोड़ 11074 रुपये से बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 0.5% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 59,381 करोड़ रुपये से बढ़कर 59,691 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। डॉलर आय 0.2% गिरकर 7226 करोड़ से गिरकर 7210 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं EBIT में 5.3% की बढ़त देखने को मिली है। EBIT 13,755 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,483 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 23.2% से बढ़कर 24.3% हो गया है। कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। वहीं टीसीएस के बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने 17000 करोड़ रुपये के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने 4150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी ने 15 फीसदी के प्रीमियम पर बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी की ओर से पिछले 6 साल में
कंपनी की ओर से किया जाने वाला पांचवां बायबैक है।
(शेयर मंथन 11 अक्टूबर, 2023)