आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 8.4% बढ़ा है।
कंसोलिडेटेड मुनाफा 3534 करोड़ रुपये से बढ़कर 3832 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 1.4% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 26,296 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,672 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। डॉलर आय 0.8% बढ़कर 320 करोड़ से बढ़कर 322.5 करोड़ हो गया है। वहीं EBIT में 10.8% की बढ़त देखने को मिली है। EBIT 4438 करोड़ रुपये से बढ़कर 4919 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 16.9% से बढ़कर 18.4% हो गया है। कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
कंपनी का सीसी रेवेन्यू ग्रोथ 1% रहा है। कंपनी का एट्रिशन रेट 16.3% से घटकर 14.2% रहा है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है। सीसी रेवेन्यू गाइडेंस में संशोधन कर 6-8% से बदलकर 5-6% के रेंज पर तय किया है। FY24 EBIT मार्जिन 18-19% पर बरकरार है। अमेरिका में सीसी वृद्धि 1.4% रही है, वहीं यूरोप में 0.8% दर्ज हुआ है। विश्व के बाकी हिस्सों में सीसी वृद्धि 6.1% रही है। कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज सेगमेंट के आय में 1.7% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं रिटेल, सीपीजी (CPG) कारोबार की आय में 7.5% की बढ़ोतरी देखी गई है। टेलीकम्युनिकेशंस, मीडिया सेगमेंट में 6.2% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट से आय में 1.5% की कमी देखी गई है। वहीं लाइफसाइंसेज ऐंड हेल्थकेयर सेगमेंट से आय में 1.6% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.72% चढ़ कर 1,257 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 13 अक्टूबर, 2023)