बजाज फाइनेंस ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 27.7% बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 2780.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 3550.8 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय में 30% की बढ़ोतरी हुई है।
ब्याज से शुद्ध आय 5537 करोड़ रुपये से बढ़कर 7197 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 46.1% की वृद्धि हुई है और यह 737 करोड़ रुपये से बढ़कर 1077 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 8.2% की बढ़ोतरी हुई है और यह 995 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ग्रॉस एनपीए (NPA) 0.87% से बढ़कर 0.91% हो गया है, जबकि शुद्ध एनपीए 0.31% पर बिना बदलाव के बरकरार रहा है।
वहीं ब्याज से शुद्ध मार्जिन 10.4% से बढ़कर 10.26% दर्ज हुआ है। कंपनी के फंड लागत में तिमाही आधार पर 0.06% की बढ़ोतरी हुई है और यह 7.67% हो गया है। कंपनी का आरओई (ROE) 23.57% से बढ़कर 24.1% रहा है। बजाज फाइनेंस का शेयर बीएसई पर 2.72% गिर कर 7871.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2023)