वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में Britannia Industries का मुनाफा 20% बढ़ा

एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries Ltd) ने गुरुवार (02 नवंबर) को वित्त वर्ष 23-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 20% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 491 करोड़ रुपये से बढ़कर 587 करोड़ रुपये हो गया है और कंपनी की आय में 1% की मामूली बढ़त देखने को मिली है।

कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 4380 करोड़ रुपये से बढ़कर 4433 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 22% की बढ़त देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 713 करोड़ रुपये से बढ़कर 872 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुँच गया है।

कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 39% से बढ़कर 42% हो गया है। कंपनी का मार्जिन 16.3% से बढ़कर 19.7% तक के स्तर पर पहुँच गया है। कंपनी का वॉल्यूम वृद्धि सपाट देखने को मिला है। दूसरी तिमाही के परिणाम के बाद कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में माँग में धीमेपन के बावजूद विस्तार का काम जारी रखेगी।

कमोडिटी की कीमतों पर नजर बनाये रखनी होगी। कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी होने के बावजूद लागत को नियंत्रण में रखना होगा। कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.87% चढ़ कर 4528 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 02 नवंबर, 2023)