सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को 806 करोड़ रुपये का जीएसटी (GST) डिमांड नोटिस मिला है।
कंपनी को यह डिमांड नोटिस वित्त वर्ष 2018 के लिए मिला है। कंपनी को यह डिमांड नोटिस जीएसटी के देनदारी के लिए महाराष्ट्र में मिला है। कंपनी ने ए्क्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी। कंपनी कमिश्नर अपील, मुंबई के के पास आदेश के खिलाफ अपील करेगी। कंपनी तय समय के भीतर आदेश के खिलाफ याचिका दायर करेगी। हालाकि कंपनी का कहना है कि इस जीएसटी डिमांड नोटिस से कंपनी के कामकाज और वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी को यह डिमांड नोटिस सीजीएसटी के नियम 42 और 43 के उल्लंघन के आरोप में लगाया गया है। इसमें मुख्य तौर पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के नॉन रिवर्सल का आरोप है। इसके साथ ही जीएसटीआर-3B के देरी से भुगतान का भी कंपनी पर आरोप है। कंपनी के 806 करोड़ रुपये के डिमांड नोटिस में 365 करोड़ रुपये जीएसटी बकाया है। इसके अलावा कंपनी पर 404 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा कंपनी पर 37 करोड़ रुपये ब्याज भी लगाया गया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 3.01% चढ़ कर 858.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 01 जनवरी 2024)