डॉ. रेड्डीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 11% बढ़ा

फार्मा की दिग्गज कंपनी डॉ. रेड्डीज ने मंगलवार यानी 30 जनवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 11% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कंपनी का मुनाफा 1244 करोड़ रुपये से बढ़कर 1381 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 7% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की आय 6790 करोड़ रुपये से बढ़कर 7237 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 4% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 1952 करोड़ रुपये से बढ़कर 2034 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी के मार्जिन में मामूली गिरावट देखी गई है। मार्जिन 28.7% से घटकर 28.1% के स्तर पर आ गई है। कंपनी के उत्तरी अमेरिका कारोबार से आय में सालाना आधार पर आय में 9% की वृद्धि हुई है वहीं तिमाही आधार पर आय 5% बढ़ी है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में अमेरिका में 4 नए दवाओं को बाजार में उतारा है।
वहीं यूरोपीय कारोबार से सालाना आय में 15% बढ़ोतरी, तो तिमाही आधार पर आय में 6% की गिरावट देखी गई है। जहां तक भारतीय कारोबार से आय का सवाल है तो इसमें सालाना आधार पर 5% की बढ़ोतरी देखी गई है, तो तिमाही आधार पर आय 1% घटी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 3 नए ब्रांड्स को उतारा है। कंपनी के पीएसएआई (PSAI: Pharmaceutical Services and Active Ingredients) कारोबार से आय में सालाना आधार पर 73% की बढ़त देखने को मिली है जबकि तिमाही आधार पर इसमें 78% की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.80% चढ़ कर 6121.15 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2024)