ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स का मुनाफा 2.37 गुना बढ़ा

टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 2.37 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 कंपनी का मुनाफा 2958 करोड़ रुपये से बढ़कर 7025 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में भी 25% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी की आय 88,489 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एडजस्टेड आधार पर कंपनी के कामकाजी मुनाफे 59% की बढ़ोतरी देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 9643 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,333 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एडजस्टेड आधार पर मार्जिन में भी वृद्धि देखने को मिली है। मार्जिन 10.9% से बढ़कर 13.9% देखने को मिली है। कंपनी का फॉरेक्स गेन 1177 करोड़ रुपये से बढ़कर 85 करोडज़ रुपया रह गया है। आपको बता दें कि कामकाजी मुनाफा और मार्जिन में यह रकम पहले से एडजस्टेड है। कंपनी की अन्य आय 1130 करोड़ रुपये से बढ़कर 1499 करोड़ रुपये हो गई है।

कंपनी का अतिरिक्त खर्च 40 लाख रुपये से बढ़कर 88 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं जेवी यानी संयुक्त उपक्रम का मुनाफा 103 करोड़ रुपये से बढ़कर 193 करोड़ रुपये हो गया है। खास बात यह रही कि तीसरी तिमाही में जेएलआर (JLR) ने वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही के बाद सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा कमाया है। यह लगातार छठा तिमाही है जब कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। वित्त वर्ष 2024 में अब तक बिजली से चलने वाली गाड़ियों वाले कारोबार में वृद्धि 12%, सीएनजी कारोबार में 14% तक रही है। क्रिसिल (CRISIL0 ने लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटीज के लिए कंपनी की रेटिंग अपग्रेड कर स्टेबल से पॉजिटिव किया।


(शेयर मंथन, 4 फरवरी 2024)