तीसरी तिमाही में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मुनाफा 40% गिरा

FMCG की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में 40% की कमी आई है। कंपनी का मुनाफा 932 करोड़ रुपये से घटकर 556 करोड़ रुपये रह गया है।

वहीं कंपनी की आय में 1% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की आय 4197 करोड़ रुपये से बढ़कर 4256 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कामकाजी मुनाफे में 0.4% की सपाट वृद्धि रही है। कामकाजी मुनाफा 818 करोड़ रुपये से बढ़कर 821 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 19.5% से घटकर 19.3% पर आ गई है। तीसरी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 5% रहा है। वहीं उत्पादों की कीमतों में 2-2.5% तक कीमतों में आई है। वहीं अगर वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों की बात करें तो कंसोलिडेटेड आय 3.6% बढ़कर 12,532 करोड़ रुपये रहा है। वहीं ऑपरेटिंग मुनाफे में 15.6% की बढ़ोतरी रही है और यह करीब 2,162 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। मैनेजमेंट के मुताबिक ब्रांड्स की मजबूती के साथ निवेश और समय-समय पर कीमतों में बदलाव के जरिए मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिली है। मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर कमोडिटी कीमतों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ हीं ब्रांड में निवेश के जरिए उत्पादों को प्राइस कंपीटिटिव बनाए रखने पर फोकस है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर 1.42% चढ़ कर 5078.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 7 फरवरी 2024)