सरकारी कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने बुधवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 68% बढ़कर बढ़ा है। मुनाफा 890 करोड़ रुपये से बढ़कर 1492 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंपनी की आय में भी 45% की शानदार बढ़त देखने को मिली है। आय 3720 करोड़ रुपये से बढ़कर 5410 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 77% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 1144 करोड़ रुपये से बढ़कर 2030 करोड़ रुपये हो गई है। मार्जिन के मोर्चे पर भी बढ़िया प्रदर्शन रहा है। मार्जिन 30.7% से बढ़कर 37.5% दर्ज हुआ है। कंपनी को तीसरी तिमाही में 252 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च हुआ है। कंपनी ने 5.75 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। तीसरी तिमाही में औसत रियलाइजेशन में 22% की बढ़ोतरी हुई है। औसत रियलाइजेशन 3821 रुपये से बढ़कर 4679 रुपये हो गई है। दूसरे लेवी पर रॉयल्टी सालाना आधार पर 20% बढ़ी है वहीं तिमाही आधार पर इसमें 12% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने FY25 तक 5 करोड़ टन आयरन ओर बिक्री का लक्ष्य रखा है। वहीं कुमारास्वामी माइन्स में उत्पादन जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई है। कंपनी के मुताबिक FY24 के 4.7 करोड़ टन बिक्री लक्ष्य हासिल करने पर काम जारी है। वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में आयरन ओर की कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर 4.84% चढ़ कर 246.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 15 फरवरी 2024)