मुथूट फाइनेंस ने पिछले हफ्ते तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 13.9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मुनाफा 901.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1027.2 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 11.8% की वृद्धि देखने को मिली है। शुद्ध ब्याज आय 1704.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1905.47 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कुल लोन कारोबार में 23% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं गोल्ड लोन में 22% की बढ़त देखने को मिली है।कंपनी के एयूएम यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट 23% बढ़ा है। रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) 6.27% से घटकर 5.86% के स्तर पर आ गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 18.32% से घटकर 18.09% के स्तर पर आ गया है। कंपनी का जीएनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (GNPA) 4.01% से घटकर 3.62% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 3.59% से घटकर 3.23% रह गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन बिना बदलाव के 10.88% पर बरकरार है। कंपनी सब्सिडियरी बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड (Belstar Microfinance Limited) में 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। इसके अलावा Belstar के मौजूदा प्रोमोटर से 75 करोड़ रुपये में शेयर खरीदेगी। आपको बता दें कि मुथूट फाइनेंस भारत की गोल्ड लोन देने वाली सबसे बड़ी एनबीएफसी (NBFC) है। इसके अलावा कंपनी इंश्योरेंस, मनी ट्रांसफर और सोने के सिक्के भी बेचती है।
(शेयर मंथन, 16 फरवरी 2024)