ल्यूपिन के गर्भ निरोधक दवा की अर्जी को यूएसएफडीए से मंजूरी

दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी जेनरिक दवा Minzoya यानी मिनजोया के लिए मिली है।

 इस दवा का इस्तेमाल गर्भ यानी प्रेग्नैंसी को रोकने के लिए किया जाता है। महिलाएं इस दवा का इस्तेमाल गर्भ धारण होने से रोकने के लिए करती है। कंपनी को Levonorgestrel दवा की अर्जी के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है। इसके साथ ही इथिनाइल एस्ट्राडायल टैबलेट्स और फेरस बिसग्लाइसिनेट टैबलेट के लिए भी मंजूरी मिली है। यह दवा 0.1 मिली ग्राम, 0.02 मिलीग्राम 36.5 क्षमता में मौजूद है। यह दवा Balcoltra के समान है। इस दवा का उत्पादन एवियॉन (Avion) फार्मास्यूटिकल्स LLC करती है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के मध्य प्रदेश के पीथमपुर इकाई में किया जाएगा। इस दवा का अमेरिका बाजार में सालाना कारोबार 4.2 करोड़ डॉलर का है। यह आंकड़ा (IQVIA MAT) दिसंबर 2023 तक का है। आपको बता दें कि तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़ कर151 करोड़ रुपये से 613 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय भी पहली बार 20% की बढ़ोतरी के साथ 5197 करोड़ रुपये हो गया है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.97% चढ़ कर 1620.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 18 फरवरी, 2024)