भेल को एनटीपीसी से थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए 9500 करोड़ रुपये का ऑर्डर

सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को एनटीपीसी (NTPC) से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 1600 मेगा वाट थर्मल प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है।

 यह ऑर्डर करीब 9500 करोड़ रुपये की है। भेल को यह ऑर्डर एनटीपीसी के सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए मिला है। यह इकाई उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बनाया जाना है। कंपनी को उम्मीद है कि इस सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का पहला चरण 50 महीने में पूरा हो जाएगा। वहीं दूसरी इकाई को बनने में करीब 54 महीने लग जाएंगे। इस ऑर्डर के तहत इक्विपमेंट की सप्लाई, प्रोजेक्ट को स्थापित करना और शुरू करने के साथ सिविल वर्क का काम भी शामिल है। इस ऑर्डर को मिलने से एक दिन पहले भेल ने एक्सचेंज को मीडिया में ऑर्डर मिलने की खबर पर सफाई जारी की थी। सफाई में कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसने इस प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यॉ ऑर्डर कंपनी को ही मिला है। इस बात का अंदाजा प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाने वाली एकमात्र कंपनी भेल के कारण लगाई जा रही थी। कंपनी के मुताबिक 21 दिसंबर 2023 को कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए बोली जमा की थी। कंपनी का शेयर मंगलवार को 12% की उछाल के साथ बंद हुआ था, वहीं आज करीब 3.66% गिर कर 255.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 6 मार्च 2023)