क्रेस्टिया पॉलिटेक का अधिग्रहण करेगी एचआईएल

सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी एचआईएल (HIL) लिमिटेड ने 11 मार्च यानी सोमवार को एक समझौता किया है। कंपनी ने यह समझौता Crestia Polytech यानी क्रेस्टिया पॉलिटेक के साथ किया है।

 इस समझौते के तहत कंपनी पाइप ऐंड फिटिंग्स से जुड़ी एक लोकप्रिय ब्रांड टॉपलाइन (Topline) का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण 265 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया जाएगा। यही नहीं इस समझौते के तहत एचआईएल Crestia Polytech के चार सब्सिडियरीज का भी अधिग्रहण करेगी जो टॉपलाइन इंडस्ट्रीज (Topline Industries), आदित्य पॉलीटेक्निक (Aditya Polytechnic), आदित्य इंडस्ट्रीज (Aditya Industries) और साईनाथ पॉलीमर (Sainath Polymers) है। यह सभी कंपनियां पूर्वी भारत में पाइप फिटिंग्स, वॉर सेगमेंट में टॉपलाइन, रॉकवेल और सोनीप्लास्ट ब्रांड के नाम से मशहूर हैं। कंपनी की ओर से किया गया यह अधिग्रहण तेजी से बढ़ रहे पाइप और फिटिंग्स कारोबार में विस्तार को लेकर की गई प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक अनुमान के मुताबिक पीवीसी पाइप ऐंड फिटिंग्स मार्केट का कारोबार करीब 55,000 करोड़ रुपये का है। अवन्ति बिड़ला के मुताबिक अधिग्रहण के कारण वृद्धि की असीम संभावनाएं हैं। इससे न केवल आय दोगुना होगी बल्कि उत्पादन क्षमता भी तिगुना बढ़ जाएगा। खासकर इसका असर पूर्वी क्षेत्र में ज्यादा देखने को मिलेगा। इस अधिग्रहण के साथ ही टॉपलाइन ब्रांड के जरिए 15 राज्यों तक कंपनी की पहुंच बढ़ जाएगी। एचआईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षत सेठ के मुताबिक इस अधिग्रहण से कंपनी की बड़े सेगमेंट में प्रवेश होगा जैसे हाई डेंसिटी पॉलिएथिलिन, मीडियम डेंसिटी पॉलीएथिलिन और वॉटर टैंक शामिल हैं।

 (शेयर मंथन, 12 मार्च 2023)