ब्लैकरॉक के साथ ब्रोकरेज, एएमसी कारोबार में उतरेगी जियो फाइनेंशियल

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने संयुक्त उपक्रम के गठन का ऐलान किया है। इस संयुक्त उपक्रम में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50:50 की होगी।

 जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकरेज कारोबार के लिए हाथ मिलाया है। इस संयुक्त उपक्रम का गठन पहले घोषणा किए गए साझेदारी की बुनियाद के आधार पर किया गया है। इसका ऐलान 26 जुलाई 2023 को किया गया था। इसके गठन का लक्ष्य भारत में एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में बदलाव लाना लक्ष्य है। इसके साथ ही एसेट मैनेजमेंट कारोबार को डिजिटल फर्स्ट और बेहतर निवेश के सॉल्यूशंस मुहैया कराना मकसद है।

सोमवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने BlackRock Inc and BlackRock Advisors Singapore Pte के साथ एक संयुक्त उपक्रम का गठन करने जा रही है। इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50:50 की होगी। वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े कारोबार के संचालन के लिए वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी का भी गठन किया जाएगा। इसके बाद एक ब्रोकरेज कंपनी का भी गठन किया जाएगा। मंगलवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 2.10% चढ़ कर 361.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 17 अप्रैल, 2024)