सरकारी कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड यानी NLCIL फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ईसीबी (ECB) एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग के जरिए 60 करोड़ डॉलर यानी करीब 5000 करोड़ रुपया जुटाने की योजना है।
कंपनी इस रकम को सीधे रूट के जरिए जुटाएगी। वहीं कंपनी के बोर्ड ने सैद्धांतिक तौर पर 994.5 करोड़ रुपये निवेश को भी मंजूरी दी है। यह रकम कंपनी रिन्युएबल एनर्जी सब्सिडियरी में करेगी। यह रकम एक या एक से अधिक चरणों में करेगी। यह इक्विटी शेयरों के सब्सक्रिप्शन के जरिए निवेश की जाएगी। हालाकि इसके लिए विनिवेश मंत्रालय और कॉरपोरेट मंत्रालय से मंजूरी लेना बाकी है। कंपनी ने हाल ही में जारी चौथी तिमाही के नतीजों में मुनाफे में 86.2% की गिरावट देखने को मिली थी। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 829.6 करोड़ रुपये से घटकर 114 करोड़ रुपये रह गया था। आपको बता दें कि एनएलसी इंडिया एक नवरत्न कंपनी है जो कोयला मंत्रालय के अधीन काम करती है। कंपनी का मुख्य कारोबार माइनिंग और बिजली उत्पादन करने का है। एनएलसी इंडिया का शेयर 1.52% चढ़ कर 233.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 11 जून 2024)